औड़िहार-जौनपुर रेलखंड पर 20 मिनट में तय की डोभी तक की दूरी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. औड़िहार-जौनपुर रेलखंड के दोहरीकरण परियोजना के तहत औड़िहार-डोभी 22 किमी लंबे रेलखंड के दोहरीकरण एवं 25 हजार केवी क्षमता के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने के लिए रेल संरक्षा
आयुक्त लतीफ खां मोटर ट्राली से औड़िहार जंक्शन पर पहुंचे। इस दौरान सीआरएस (कमिशनर आफ रेलवे सेफ्टी) स्पेशल के माध्यम से ट्रायल किया गया। सीआरएस स्पेशल ने 110 किमी प्रतिघंटे की उच्चतम रफ्तार को छुआ और डोभी तक की दूरी मात्र 20 मिनटों में तय की।
डोभी से औड़िहार के बीच हुए कार्यों को देखते हुए औड़िहार आए संरक्षा आयुक्त ने यहां भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने दोहरीकृत विद्युतीकृत के मानकों के अनुरूप क्रास ओवर, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊंचाई, समपार फाटकों से उचित दूरी, स्टेशन वर्किंग रूल के अपडेटेशन आदि का निरीक्षण किया एवं संरक्षा के सभी बिदुओं को परखा। उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण रामकरन यादव, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय आदि थे।