Today Breaking News

आसिफ रजा ने क्रिकेट कोच के लिए पहली बार टेस्ट पास कर गाजीपुर जिले का नाम किया रोशन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर में क्रिकेट के लिए दिलदारनगर कस्बा बाजार के वार्ड एक निवासी आसिफ रजा ने राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एनआईएस) कोर्स के लिए पहली बार टेस्ट पास कर गाजीपुर जिले का नाम रोशन किया है। अब वे क्रिकेट कोच के लिए एक वर्ष की ट्रेनिग करेंगे। 

आसिफ के इस चयन से स्वजन सहित खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आसिफ रजा पूर्व ग्राम प्रधान मुहम्मद असलम रजा खां के द्वितीय सुपुत्र हैं। उन्होंने 12 वर्ष की आयु में वीर बहादुर सिंह स्पो‌र्ट्स कालेज गोरखपुर से जिम्नास्टिक एवं वालीबाल से अपनी शुरूआत की, लेकिन क्रिकेट में अत्यधिक रूचि होने से आसिफ का झुकाव इसी ओर हो गया। 

क्रिकेट की दुनिया में कदम रखते ही एक तेज गेंदबाज के रूप में वे उभरे व आल इंडिया अंडर 16 सुभाष चंद्र बोस 20-20 इंटर स्टेट क्रिकेट चैम्पियन ट्राफी 2009 में पंजाब के फाजिल्का से खेल कर जीत दर्ज किए। विशाल भारत संस्थान वाराणसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.राजीव श्रीगुरूजी, कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर आत्म प्रकाश सिंह, मो. करीम रजा खां एवं संस्थापक कुंअर मुहम्मद नसीम रजा, विशाल भारत प्रसारण सेवायें के राज्य उप निदेशक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दीं।

'