FREE WiFi in Saidpur : सैदपुर नगर में जल्द मिलने लगेगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा - Saidpur Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. FREE WiFi in Saidpur :गाजीपुर जिले के सैदपुर नगर पंचायत क्षेत्र में वाईफाई लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए नगर के मुंसफ कार्यालय के पास एक स्थान को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित भी कर लिया गया है। नगर वासियों को दो दिनों में यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
प्रदेश के सभी जिला एवं निकाय मुख्यालयों को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके तहत वहां निशुल्क वाईफाई सुविधा भी मुहैया कराई जानी है। शासन का निर्देश मिलने के बाद सैदपुर नगर पंचायत कार्यालय ने भी नगर के सभी चौराहों सहित प्रमुख स्थानों का सर्वे कराया। सभी स्थानों पर इंटरनेट सेवा की उपलब्धता, फ्रीक्वेंसी की स्थिति और उपयोगिता आदि की जानकारी जुटाई गई।
इसके बाद सैदपुर नगर में मुंसफ कार्यालय के पास एक स्थान को हॉटस्पॉट घोषित कर वहां वाईफाई लगाने का निर्णय लिया गया। ईओ आशुतोष त्रिपाठी के मुताबिक सैदपुर नगर में निशुल्क वाईफाई की सुविधा मिलने से स्मार्ट फोन चला रहे लोगों को सुविधा मिलेगी। वजह नेट पैक खत्म होने की स्थिति में यूजर्स वाईफाई से नेट कनेक्ट कर अपने जरूरी काम कर सकेंगे। हालांकि निशुल्क वाईफाई की सुविधा कितने घंटे तक मिलेगी अभी तय नहीं है।
ईओ आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि नगर के मुंसफ कार्यालय के पास वाईफाई लगाया जा रहा है। जल्द ही वाईफाई की सुविधा नगरवासियों को मिलना शुरू हो जाएगी.