स्वतंत्रता सेनानी समेत रद्द रहेंगी ये 5 जोड़ी ट्रेनें, 7 जोड़ी के फेरे घटे, रिजर्वेशन से पहले देख लें लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. रेलवे ने दिसंबर में पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त करने का फैसला किया है। इसके पीछे वजह कोहरा बताया गया है। कई ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं। यह व्यवस्था दिसंबर से फरवरी 2022 तक रहेगी।
इनमें तीन जोड़ी ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से गुजरती हैं। झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक, हटिया-आनंद विहार 30 नवंबर से एक मार्च तक, सांतरागाछी-आनंद विहार छह दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त रहेगी। महाबोधि, स्वतंत्रता सेनानी, नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस समेत सात जोड़ी ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं।
नई समय सारिणी जारी होने के बाद प्रयागराज जंक्शन और छिवकी से गुजरने वाली पांच ट्रेनों के समय बदले गए हैं। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन का समय पता करके घर से निकलना होगा। इंदौर-हावड़ा, भागलपुर-सूरत, गांधीनगर-वाराणसी का समय 14 अक्तूबर और सारनाथ अप एवं सारनाथ डाउन के समय में बदलाव 13 अक्तूबर से होगा।
इंदौर-हावड़ा शाम 4.35-4.40 बजे छिवकी से गुजरेगी। भागलपुर-सूरत शाम 7.00-7.05 बजे, छिवकी, सारनाथ दोपहर 12.10-12.35 बजे जंक्शन प्रयागराज जंक्शन, गांधीनगर -वाराणसी, रात 8.35-8.40 बजे। यह ट्रेन भी प्रयागराज जंक्शन से होकर जाएगी।