वाराणसी में शाइन सिटी के फरार मालिक पर 5 लाख रुपये इनाम, 5 अन्य पर भी इनाम घोषित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्लाट, मकान व आकर्षक उपहारों के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाली फ्राड कंपनी शाइन सिटी से जुड़े एक और जालसाज को सिगरा थाने की क्राइम टीम के प्रभारी प्रकाश सिंह ने बिहार के सिवान से गिरफ्तार किया है। आरोपित मुश्ताक आलम वहीं का रहने वाला भी है। वह कंपनी के लिए एजेंट का काम करता था। प्रदेश में कंपनी का काम बंद होने पर वह बिहार में लोगों को जमीन व मकान बेचने की स्कीम बताकर ठग रहा था। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने पुलिस टीम की इस कामयाबी पर शाबाशी दी।
बता दें कि शाइन सिटी कंपनी का सीएमडी राशिद नसीम व उसका भाई आसिफ नसीम करीब तीन साल पूर्व देश छोड़कर दुबई भाग गए थे। इसके बावजूद दोनों अब भी अपने एजेंटों व करीबियों से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संपर्क में रहते हैं। दोनों भाइयों व उनसे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी न होने पर हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद कंपनी से जुड़े लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के द्वारा भी की जा रही है।
न्यायालय ने जारी किया था एनबीडब्ल्यू : ठगी के मामले में वांछित मुश्ताक पर सिंगरा व कैंट थाने में 10 मामले दर्ज हैं। बिहार के सिवान के देवरिया गांव निवासी वांछित की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। वह कंपनी में अमिताभ श्रीवास्तव की टीम में एसोसिएट के रूप में काम करता था। अमिताभ श्रीवास्तव इन्हीं मुकदमों में पूर्व से गिरफ्तार होकर जिला कारागार में बंद है।
अमिताभ श्रीवास्तव भी मूल रूप से सिवान का रहने वाला है, इसीलिए दोनों लोग एक दूसरे को जानते थे। मुश्ताक शाइन सिटी में साल 2013 के आसपास से काम कर रहा था। उसको कुल बिजनेस का एक प्रतिशत कमीशन के रूप में मिलता था। साल 2016 में कंपनी की तरफ से उसे एक विटारा ब्रेजा गाड़ी भी उपहार स्वरूप मिली थी। कमिश्नरेट के अलावा लखनऊ में कई दर्जन मुकदमों में भी वांछित है।
कंपनी के कर्ताधर्ता पर पांच लाख का इनाम : शासन ने शाइन सिटी कंपनी के कर्ताधर्ताओं पर इनाम घोषित किया है। साथ ही इनाम की राशि भी बढ़ाई गई है। करोड़ों की ठगी में वांछित कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम व आसिफ नसीम पर पूर्व में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जो अब बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है। इसी कड़ी में अन्य पांच वांछितों आशीष कन्नौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव व मो. शाहिद पर एक- एक लाख रुपये का इनाम शासन द्वारा घोषित किया गया है। कंपनी के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज 284 अभियोगों की विवेचना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शासन द्वारा आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को प्राप्त हुई है।
वाराणसी कमिशनरेट के क्राइम ब्रांच की टीम ने @SatishBharadwaj की सख्ती के बाद शाइन सिटी प्रकरण में करोड़ों के घोटाले का आरोपी मुश्ताक़ आलम सिवान (बिहार) से गिरफ्तार किया।अभी सिवान में कर रहा है रियल एस्टेट का धंधा। @varanasipolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/OTGz3BuwiF
— Ghazipur News (@GhazipurNewsIn) October 12, 2021