पटना जंक्शन से वाया वाराणसी होकर चलेगी थर्ड AC इकोनॉमी कोच स्पेशल, पुणे-बनारस पूजा स्पेशल का बढ़ा फेरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूजा पर्व पर घर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ का दबाव कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने आनंद विहार से पटना जंक्शन के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि ट्रेन का रैक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच से युक्त होगा। जिसे गति शक्ति एक्सप्रेस के नाम से चलाया जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी के रास्ते गंतव्य को प्रस्थान करेगी।
रेलवे प्रशासन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार त्योहार स्पेशल ट्रेन संख्या 01684/01683 दोनों गंतव्यों के बीच अस्थाई रूप से पांच चक्कर लगाएगी। गाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार से 29 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, दो नवंबर, पांच नवंबर और सात नवंबर को रात्रि 11.10 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 11.55 बजे वाराणसी आएगी और अपराह्न 3.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01683 पटना जंक्शन से 30 अक्टूबर, एक नवंबर, तीन नवंबर, छह नवंबर और आठ नवंबर को शाम 5.45 बजे चलेगी। रात्रि 9.10 बजे वाराणसी आएगी अगले दिन सुबह 9.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। कानपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर में भी गति शक्ति एक्सप्रेस का ठहराव होगा। ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के 20 कोच लगाए गए हैं।
पुणे-बनारस पूजा स्पेशल का बढ़ा फेरा
त्योहार पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 01237/01238 पुणे-बनारस-पुणे पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के फेरों में बढ़ोतरी की है। यह गाड़ी पुणे से एक से 15 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को तथा बनारस से तीन से 17 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को तीन फेरों में संचालित होगी। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 01237 पुणे-बनारस पूजा विशेष गाड़ी पुणे से 20.50 बजे प्रस्थान कर अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, अंकाई, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड होते बनारस 23.10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में उसी रास्ते बुधवार को बनारस से 01.10 बजे प्रस्थान कर पुणे 06.25 बजे पहुंचेगी।