पूर्वांचल के इस जिले में 700 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे 9 नए पुल- सेतु निगम ने शासन को भेजा प्रस्ताव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पूर्वांचल के गोरखपुर जिले को नौ पुल मिलने वाले हैं। इसके लिए सेतु निगम ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इनमें से तीन रेल उपरिगामी सेतु, दो फ्लाईओवर व चार नदियों और ताल पर बनने वाले पुल हैं। इसके अलावा महराजगंज के फरेंदा के रानीपुर-सेमरानी मार्ग पर भी एक रेल उपरिगामी सेतु बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इन 10 पुलों पर लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इन सभी पुलों के बन जाने से सौ से अधिक गांवों की राह सुगम हो जाएगी। लंबे समय से ट्रेनों के गुजरने के समय समपार फाटक बंद होने व नदियों को नाव से पार करने में लोगों का बहुत समय नष्ट हो जाता है। बारिश के समय नदियों में बाढ़ आने से लोगों की यात्रा और कठिन हो जाती है। इन पुलों के बन जाने से इन गांवों के अलावा दूर-दराज से आ रहे यात्री भी निर्बाध यात्रा कर सकेंगे।
भेजा गया इन पुलों के निर्माण का प्रस्ताव
- नकहा-फर्टिलाइजर रोड पर रेल उपरिगामी सेतु, अनुमानित लागत- 77 करोड़, लंबाई- 1.021 किमी, चौड़ाई- 18.80 मीटर।
- चौरीचौरा-मुंडेरा बाजार रोड पर रेल उपरिगामी सेतु, अनुमानित लागत- 60.99 करोड़, लंबाई- 948 मीटर, चौड़ाई- 11.5 मीटर।
- खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर, अनुमानित लागत- 109.22 करोड़, 1006 मीटर, चौड़ाई- 16.80 मीटर।
- पीपीगंज-मानीराम रोड पर गांधी इंटर कालेज के सामने रेल उपरिगामी सेतु, अनुमानित लागत- 90.63 करोड़, लंबाई- 850 मीटर, चौड़ाई- 8.5 मीटर।
- पैडलेगंज-ट्रांसपोर्ट नगर- महेवा तक फ्लाईओवर, अनुमानित लागत- 172.79 करोड़, लंबाई- 2.61 किमी, चौड़ाई- 11.5 मीटर।
- राप्ती नदी पर पाली ब्लाक के सुगहना घाट पर सेतु, अनुमानित लागत- 36.40 करोड़, लंबाई- 334 मीटर, चौड़ाई- 8.5 मीटर।
- कौड़ीराम-सिंहोरवा मार्ग पर राप्ती नदी के सिंहोरवा घाट पर सेतु, अनुमानित लागत- 42.79 करोड़, लंबाई- 364 मीटर, चौड़ाई- 8.5 मीटर।
- पिपरौली ब्लाक के बलुईडाड़ा में राप्ती नदी पर सेतु, अनुमानित लागत- 41.61 करोड़, लंबाई- 364 मीटर, चौड़ाई- 8.5 मीटर।
- चिलुआताल के फैलहवा घाट पर सेतु, अनुमानित लागत- 41.05 करोड़, लंबाई- 80 मीटर, चौड़ाई- 8.5 मीटर।
- महराजगंज जनपद के फरेंदा के रानीपुर-सेमरानी मार्ग पर रेल उपरिगामी सेतु, अनुमानित लागत- 38.37 करोड़, लंबाई- 667 मीटर, चौड़ाई- 8.5 मीटर।
मार्च 2022 तक तैयार हो जाएंगे दो पुल
कुआनो नदी पर बारीगांव-बनकटा सेतु का निर्माण 50 फीसद पूरा हो चुका है। साथ ही सरयू नदी पर कम्हरिया घाट पर बनने वाले सेतु का 92 फीसद निर्माण पूरा कराया जा चुका है। विभाग का दावा है कि मार्च 2022 तक दोनों पुल बनकर तैयार हो जाएंगे।
10 नए पुलों के निर्माण के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें नौ गोरखपुर व एक महराजगंज का है। उम्मीद है कि शीघ्र ही इनकी स्वीकृति हो जाएगी। धन आवंटित होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। - एके सिंह, परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम।