विराट कोहली गैंग न्यूजीलैंड के खिलाफ करे ये 5 काम तो ही मिलेगी जीत, आप भी जाने
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी।
भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना को बरकरार रखना है तो हर हाल में कीवी टीम को हराना होगा। चूकी उसका रेकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ अच्छा नहीं है तो उसे कई ऐसे काम करने होंगे, जिससे उसे हर हाल में जीत मिले। आइए जानें, वो कौन-कौन से काम हैं...
टॉस जीतने पर फील्डिंग चुनें
टॉस पर वैसे तो किसी को जोर नहीं चलता, लेकिन अगर विराट कोहली जीतते हैं तो उन्हें पहले फील्डिंग करनी चाहिए। यूएई में अभी देखने को मिला है कि शाम वाले मैचों की दूसरी पारी में गेंदबाजी आसान नहीं होती है। टूर्नामेंट में अभी तक लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने मुकाबले जीते हैं तो रेकॉर्ड को देखते हुए भी पहले बोलिंग करना ठीक रहेगा।
रोहित-केएल राहुल से चाहिए अच्छी शुरुआत
भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल से हर हाल में अच्छी शुरुआत आपेक्षित है। अगर भारत टॉस हारता है और पहले बैटिंग करता है तो उसे इतना बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा कि वह गेंदबाजों के लिए सुरक्षित हो। ताकी एक-दो ओवर खराब बोलिंग से पासा न पलट जाए। रोहित और राहुल अगर प्लेटफॉर्म अच्छा बनाएंगे तो बाद में सूर्यकुमार, विराट और पंत के लिए आसानी होगी। दूसरी ओर, बड़ा स्कोर होगा तो बुमराह की अगुवाई वाली गेंदबाजी आक्रमण को विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना आसान होगा।
प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर को शामिल करें
विराट कोहली भले ही हार्दिक पंड्या को फिट बता रहे हैं और वह नेट में बोलिंग करते दिखाई भी दिए, लेकिन मैच में वह बोलिंग करेंगे इस सवाल का जवाब अब भी नहीं मिल पाया है। दूसरी ओर, शार्दुल ठाकुर न केवल फॉर्म में हैं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था। देखा जाए तो IPL में हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कैप्टन कोहली और टीम मैनेजमेंट को उनपर भरोसा दिखाना चाहिए और छठे गेंदबाज (तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर) के रूप में टीम में शामिल करना चाहिए। वह न केवल पूरे 4 ओवर करने के लिए पूरी तरह फिट हैं, बल्कि बैटिंग में भी बेहतर विकल्प हो सकते हैं। कोहली को देखना होगा कि उनकी जगह कहां बनती है। हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार में से किसी एक जगह शार्दुल को खिलाया जा सकता है।
लेफ्ट हेंडर्स के लिए प्रॉपर प्लान
भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा लेफ्ट हैंडर्स गेंदबाज माने जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से टीम इंडिया इस पहेली से उलझती रही है। चैंपियंस ट्रोफी-2017 में मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान), वनडे वर्ल्ड कप-2016 के सेमीफाइनल में ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) और मौजूदा टूर्नामेंट में शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) भारत की हार का कारण बने। अब एक बार फिर न्यूजीलैंड से मैच है, जहां ट्रेंट बोल्ट और सेंटरनर लेफ्ट हैंडर्स हैं। चूकी बोल्ट IPL में मुंबई इंडियंस में खेलते हैं तो रोहित शर्मा अपने साथियों की इस समस्य से उबरने में मदद कर सकते हैं। देखा जाए तो अगर इन दोनों गेंदबाजों के लिए प्रॉपर प्लानिंग नहीं की तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।
हर हाल में पावर प्ले में विकेट
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भारतीय टीम की गेंदबाजी की पोल खोल दी थी। बुमराह, भुवनेश्वर, शमी और जडेजा जैसे बड़े नाम होने के बावजूद टीम इंडिया एक भी विकेट नहीं ले पाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर भारत को जीतना है तो पावर प्ले में एक से अधिक विकेट निकालने होंगे, जिससे कीवी टीम पर दबाव बनाया जा सके। बुमराह, शमी ही नहीं, स्पिनर्स को भी विकेट लेना होगा।