कार्यों में लापरवाही पर 8 सफाई कर्मी निलंबित - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कार्यों में लापरवाही बरतने और ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश उपाध्याय ने शनिवार को आठ सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। जिससे सफाई कर्मचारियों में हडकंप मच गया है। वहीं इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट में मामाल सहीं मिलने पर बर्खास्त किए जाएंगे। वहीं गांवों में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों को गलियों, सड़कों, नाली-नालों की नियमित सफाई करवाकर कचरा उठवाने के साथ साथ दवाई आदि का छिड़काव करना निर्देशित किया गया है। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने व अनुपस्थित रहने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
गाजीपुर में गांव की साफ-सफाई राम भरोसे हैं। इस समय संक्रामक रोग नए-नए स्वरूपों में गांव में पांव पसारने लगे हैं। ऐसे में गांवों के साफ-सफाई नियमित होना बेहद जरूरी है। लेकिन गांव में नियुक्त सफाई कर्मी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। अधिकतर गांव में कूड़े-कचरे का ढेर लगा हुआ है। दूसरी तरफ नालियां गंदगी से पटी हुई हैं।
ग्रामीण गंदे पानी व कीचड़युक्त मांर्ग से गुजरने को विवश हैं। गाजीपुर के विकासखंड सदर में ग्राम पंचायत रजदेपुर के कई हिस्सों में जलजमाव होने की सूचना पर जिला पंचायत विभाग की ओर आठ सफाईकर्मी को लगाया गया था, वहीं जलजमाव की निकासी के लिए नालियों की सफाई करने के लिए निर्देशित भी किया गया था। लेकिन सफाईकर्मी विभाग के निर्देश को ताक पर रखकर सफाई स्थल पर भी नहीं पहुंचे। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डीपीआरओ को दी।
जिसकी सूचना मिलने पर डीपीआरओ रमेश उपाध्याय ने आठ सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत रजदेपुर देहाती के कई हिस्सों में जलजमाव होने के कारण ग्रामीणों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद आठ सफाई कर्मचारियों को भेजा गया था, लेकिन कोई भी कर्मी कार्य स्थल पर नहीं पहुंचे। जिसकी सूचना मिलने के बाद आठ सफाई कर्मियों को निलंबित कर तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है। जांच रिपोर्ट में दोषी मिलने पर बर्खास्त किया जाएगा।