ड्रग्स रेड में शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान हिरासत में, NCB कर रही है पूछताछ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली/मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार 2 अक्टूबर की रात मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी जहां एक रेव पार्टी चल रही थी। इस छापेमारी में 3 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। कहा जा रहा था कि हिरासत में लिए गए लोगों में एक बॉलिवुड सुपरस्टार का बेटा भी है। तभी से काफी कयास लगाए जा रहे थे, अब यह साफ हो गया है कि NCB ने शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान को हिरासत में लिया है।
मीडिया ने NCB के एक सीनियर अधिकारी से इस संबंध में संपर्क किया। उन अधिकारी ने यह कन्फर्म किया है कि एजेंसी ने शाहरुख के बेटे आर्यन को हिरासत में लिया है और अभी उनसे पूछताछ चल रही है। अधिकारी ने कहा कि अभी यह जांच का विषय है इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता।
#WATCH | Narcotics Control Bureau (NCB) detained at least 10 persons during a raid conducted at a party being held on a cruise in Mumbai yesterday
— ANI (@ANI) October 2, 2021
(Visuals from outside NCB office) pic.twitter.com/yxe2zWfFmI
एक अन्य सूत्र ने बताया है कि आर्यन खान पार्टी में मौजूद थे और हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ भी हुई लेकिन अभी तक न तो उनके पास से कोई ड्रग्स बरामद हुआ है और न ही केस में उनके शामिल होने के कोई सबूत हाथ लगे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसी मामले में एक अन्य बॉलिवुड ऐक्टर के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है मगर अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
#WATCH | Three women, all residents of Delhi, have been brought to Narcotics Control Bureau (NCB) office in Mumbai for questioning in connection with the raid on a rave party at a cruise off the Mumbai coast yesterday pic.twitter.com/DHfd4HL74n
— ANI (@ANI) October 3, 2021
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के बेटे से एनसीबी अधिकारियों ने काफी पूछताछ की है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अधिकारियों ने आर्यन के फोन को चेक किया है। अधिकारी पता लगाना चाहते हैं कि क्या आर्यन केस में सीधे तौर पर शामिल हैं, उन्होंने ड्रग्स खरीदा या इस्तेमाल किया है या नहीं। अभी अधिकारी बहुत ज्यादा इस बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं।
NCB sends summons to the organizers of the rave party at a cruise off Mumbai coast, asking them to appear before it at 11 pm today: NCB
— ANI (@ANI) October 3, 2021
A total of 13 people including 3 women have been taken into custody after a raid at the party yesterday