Today Breaking News

डीआरएम ने मंडल के कई स्टेशनों का किया निरीक्षण, देखा यात्री सुविधाओं का हाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पांडेय ने गुरुवार को मंडल के विभिन्न स्टेशनों का व्यापक दौरा किया। उन स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र कार्य पूर्ण करने के साथ ही साफ-सफाई का निर्देश दिया।

डीआरएम ने सुबह के समय औड़िहार, जखनिया, दुल्लहपुर और मऊ जंक्शन तथा दोपहर बाद मोहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, खुरासान रोड एवं दीदारगंज रेलवे स्टेशनों का व्यापक निरीक्षण कर यात्री सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया। इन स्टेशनों पर चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यों की प्रगति देखी। 

वह अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से मऊ जंक्शन पहुंचे और यात्री सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया। उन्होंने मऊ स्टेशन के प्लेटफार्म, यात्री हाल, प्रतीक्षालय, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन के कार्यलयों, स्टेशन परिसर एवं साइकिल स्टैंड का व्यापक निरीक्षण किया और साफ-सफाई के संबंध में संबंधित को निर्देश दिया। 

इसके पश्चात वे मऊ-शाहगंज रेल खंड पर निरीक्षण हेतु रवाना होकर मोहम्मदाबाद ,आजमगढ़,खुरासान रोड एवं दीदारगंज स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए शाहगंज पहुंचे। इन स्टेशनों का व्यापक निरीक्षण किया और यात्रियों की सुख- सुविधाओं, साफ-सफाई एवं रख रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।

यात्री सुविधाओं में उन्नयन एवं विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के उद्देश्य से उन्होंने औड़िहार-मऊ, मऊ-शाहगंज एवं शाहगंज-जौनपुर रेल खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया और इस दौरान रेल पथ जड़ाई, बैलास्ट फैलाई,ओवरहेड ट्रैक्शन का क्लियरेंस, पुल-पुलिया, कर्वेचर, सेफ्टी जाइंट्स, कांटा क्रासिंग, क्रासओवर, अंडरपास, समपार फाटकों का निरीक्षण किया एवं रेलवे ट्रैक की अल्ट्रा सोनोग्राफी कर संरक्षित रेल परिचालन के साथ-साथ तेज गति से रेल परिचालन का मार्ग प्रशस्त किया ।

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एनके जोशी, मंडल इंजीनियर सामान्य एके सिंह एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

'