Today Breaking News

महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर में शीलन और टूटा शीशा देख नाराज हुए डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (maharishi vishwamitra state medical college ghazipur) लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा 25 अक्टूबर को वर्चुअल के माध्यम से किया जाना है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय स्थलीय निरीक्षण कर चल रही तैयारियो का जायजा लिया। इस दौरान संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

डीएम ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर, डिसेक्शन हाल, लेक्चर रूम, इग्जामिनेशन कक्ष का निरीक्षण किया। लेक्चर हांल में ही लोकार्पण के वर्चुवली कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाएगा। इसके लिए वहां आने वाले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं आगन्तुकों के आने व बैठने की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। लेक्चर रूम में दीवालों पर शीलन और खिड़की के टूटे शीशे को देख नाराजगी व्यक्त किया। टूटे शीशे को बदलवाने, टाईल्सों की सफाई के साथ अधूरे कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कराने का निर्देश कार्यदासी संस्था को दिया। 

डीएम ने महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के मेन गेट पर एलईडी बोर्ड पर कालेज का नाम अंकन कराते हुए लगवाने तथा गेट के सामने नालो, झाडिंयो की साफ-सफाई के साथ ही किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविन्द सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रधानाचार्य रा.मे.का. राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीपी सिन्हा, अधिशासी अभियंता लोनिवि, कार्यदायी संस्था एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

'