Today Breaking News

गाजीपुर जिलाधिकारी का आदेश - शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक बिजली कटौती नहीं की जाय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिलाधिकारी एम.पी. सिंह की अध्यक्षता में कल दिनांक 12 अक्टूबर, 2021 को सायं 7 बजे जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई। 

बैठक मे समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी,अध्यक्ष सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, अवर अभियन्ता, जल निगम, क्षेत्र पंचायत सदस्य(एक) जिलाधिकारी द्वारा नामित, प्रधान ग्राम पंचायत(तीन) जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा नामित सदस्य/सचिव की उपस्थित में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) फेज-2 अन्तर्गत दिये गये कार्यो की जानकारी ली। 

बैठक में जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि त्यौहार को देखते हुए शाम 6 बजे सुबह 7 बजे तक बिजली कटौती नही की जाय। डीएम ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को राशन कार्ड की जानकारी लेते हुए उन्होने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जी के कड़े निर्देश पर सभी कार्ड धारकों को राशन वितरण समय समय पर अवश्य किया जाय तथा जो लाभार्थी वंचित है उन्हे तत्काल राशन कार्ड बनवाया जाय। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि किसी भी लाभार्थी की शिकायत किसी प्रकार की आयेगी तो तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। राशन कार्ड का डेटा फीडिंग की जानकारी लेते हुए 2 दिन के भीतर फीडिंग कराने का निर्देश दिया। दशहरा मेंला कार्यक्रम के शुभ अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया किया अपने अपने क्षेत्र में बिना अनुमति के कोई भी मूर्ति न रखी जाय न ही नये स्थान  पर रखी जाय । इसकी तत्काल जॉच कर लिया जाय। भीड़ भाड को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी रखी जाय।  

ई.ओ. नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि पंडालो के आस पास साफ-सफाई तथा चुने का छिड़काव प्रतिदिन कराया जाय। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी ने समस्त धान क्रय केन्द्रो की जानकारी लेते हुए कड़े निर्देश दिये कि लक्ष्य से उपर कृषको से धान खरीदा जाय। कृषकों के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न न किया जाय, तथा राइस मिलो के मालिको से मिलकर यह अवगत कराया जाय कि किसी भी किसानो को गुमराह, ब्लेक धान खरीद, मिलो द्वारा उत्पीड़न नही किया जायेगा, ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की शिकायत पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया और राइस मिलो को चिन्हित कर बैठक अवश्य करा लिया जाय। मिलो की सूची एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत किया जाय। 

कृषि विभाग के अधिकारी को खाद्य से सम्बन्धित निर्देश दिये कि खाद्य की उपलब्धता उचित मात्रा में रखी जाय तथा खाद्य में कोई कमी नही होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में किसान वापस होने अथवा शिकायत पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।  गो-आश्रय स्थल की जानकारी लेते हुए उनके स्टाफ व खाने- पिने, चारा, भूषा, एवं साफ-सफाई के बारे में सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये कि 3 दिन के भीतर उस स्थान का फोटो क्लीप खीचकर उपलब्ध करायी जाय। 

किसी प्रकार की गो तस्करी नही होनी चाहिए, पाये जाने पर तत्काल विभागीय कार्यवाही करने को कहा। त्यौहार को देखते हुए आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि मदिरा /शराब की संघन चेकिन करायी जायी किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाय एवं अधिक मात्रा में शराब एक व्यक्ति को न दी जाय।

'