जिला जज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल में परखे इंतजाम, खंगाले बैरक - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जेल में इंतजामों का जायजा लेने के लिए जिला जज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मेस, अस्पताल, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की पड़ताल की।
कार्यालय में भी बिंदुवार जानकारियों पर सवाल किए और उसके जवाब पर संतोष जताया। जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अंदर किसी भी दशा में मोबाइल का प्रवेश नहीं होने पाये। इसके लिए रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जाय। इसके अतिरिक्त महिला बंदी गृह में दी जा रही सुविधाओं के बावत जानकारी ली गयी। खामियों को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारियों में अफरा-तफरी की स्थिति रही।
गुरुवार को 11 बजे जिला जज प्रशांत मिश्र, जिलाधिकारी एमपी सिंह और एसपी ओपी सिंह जिला कारागार पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने महिला बैरक, अस्पताल, विशेष सुरक्षा बैरक, मेस आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला जज ने सबसे पहले कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से बीमारियों के सम्बन्ध में पूछा और अस्पताल में दवा की उपलव्धता, सेनेटाइजेशन व कैदियों का कोविड-19 की जांच के सम्बन्ध में जानकारी लीं। निरुद्ध बंदियों से जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। कैदियों को दिए जाने भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सीसी टीवी कैमरा को चेक करते हुए जेल अधीक्षक से सुरक्षा के संबंध में पूछताछ किया।
सभी को प्रत्येक दशा में मास्क का प्रयोग करने की सलाह दीं। जिला कारागार के हवालात कार्यालय के स्टाक रजिस्टर की जांच की गयी। इसके पश्चात बारी-बारी से सभी बैरकों का निरीक्षण किया गया। बैरको में बन्दियों के कार्ड पर अगली पेशी के दिनांक को चेक किया गया। कारागार में रसोई घर के निरीक्षण में गुरुवार को बनने वाले भोजन के मीनू की जानकारी ली।
जिला जज ने प्रत्येक दिन के मीनू को रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया। जिला जज ने कहा कि कोविड गाइड लाइन का हर हाल में पालन किया जाए। बैरकों के साथ ही परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण कर अधिकारियों के लौटने के बाद जेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।