Today Breaking News

मूर्ति रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद, लेखपाल को पीटा, नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. चांदपुर नई बस्ती मोहल्ला स्थित बब्बनपुर मौजा में बुधवार की शाम मूर्ति रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के लोगों ने हलका लेखपाल को पीट दिया और सरकारी दस्तावेजों को फाड़ने के साथ उनके नौ हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

एक धर्म को मानने वाले लोग बड़ी संख्या में सुबह उपजिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और न्यायालय के आदेश पर हटाई गई मूर्ति को उपलब्ध कराने की मांग करने लगे। लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी भरत भार्गव ने निजी काश्तकारी में घर के अंदर मूर्ति रखने के लिए उन्हें उपलब्ध करा दी। इसके बाद लोग कोतवाली से मूर्ति लेकर नारेबाजी करते हुए पुन: उसी स्थल पर पहुंचे, जहां से न्यायालय के आदेश पर हटाई गई थी। 

इसकी जानकारी होते ही दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल को देखकर लोग भड़क गए और गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। लेखपाल विनय कुमार दुबे किसी तरह से भीड़ में जान बचाकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया। 

इस संबंध में उपजिलाधिकारी भरत भार्गव ने बताया कि आस्था को ध्यान में रखकर घर पर मूर्ति रखने के लिए दी गई थी, लेकिन विवाद होने के कारण पुन: मूर्ति को कब्जे में ले लिया गया है। लेखपाल विनय कुमार दुबे पर हमला कर मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेखपाल विनय कुमार दुबे ने बताया कि इस मामले नौ नामजद एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

'