Today Breaking News

गाजीपुर में बोले धर्मेंद्र यादव - पिछड़ों के हक पर डाका डाल रही भाजपा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी लोहिया वाहिनी के तत्वाधान में “डा. राममनोहर लोहिया-जननायक कर्पूरी ठाकुर जनचेतना जिला महा सम्मेलन” का आयोजन बंशी बाजार स्थित एक पैलेस में मंगलवार को किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह सरकार पिछड़ों के हक पर डाका डाल रही है। जातीय जनगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों को बेचने के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों को मिलने वाले आरक्षण को भी बेच रही है।

उन्होंने कहा कि जब सब कुछ निजी हाथों में चला जाएगा तो आरक्षण कौन देगा। लखीमपुर में हुए किसानों के संहार की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपराध बढ़ा है। सरकार को उन्मादियों की सरकार बताते हुए कहा कि इस सरकार में अपराध के साथ-साथ हर मामले में भाजपा जनता के सामने केवल झूठ परोसती हैं। गोरखपुर में व्यवसायी मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा हुई हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा कस्टोडियन डेथ यूपी में हुई है। महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार उत्तर प्रदेश में हो रहा है। 

उन्होंने किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों काले कृषि कानूनों के चलते देश का किसान तबाह हो जाएगा। किसान कारपोरेट घरानों का गुलाम बनकर रह जाएगा, उसका भविष्य खत्म हो जाएगा। बिजली महंगी हो गई, डीज़ल, पेट्रोल, खाद, बीज मंहगा हो गया। यह सरकार ने सबके साथ-साथ किसानों के साथ भी धोखा कर रही है। आज लोकतंत्र, संविधान, के साथ-साथ गरीबों को मिलने वाला सामाजिक न्याय और इस देश का धर्मनिरपेक्ष स्वरूप खतरे में है। इसकी रक्षा के लिए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है। 

प्रदेश का किसान और नौजवान 2022 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा। विशिष्ट अतिथि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार ने पिछड़ों के साथ धोखा और छल किया है। आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र किया है। कहा कि भाजपा कि मंशा है कि समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक तरक्की न कर पाए। 

इस अवसर पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा. राम करन निर्मल, डा. विनोद कुमार बिंद, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, विधायक सुभाष पासी, पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, पूर्व विधायक विजय कुमार, राजेश कुशवाहा, सुदर्शन यादव, डा. ‌नन्हकू यादव, जैकिशन साहू, अजय सिंह पिंटू, सुधीर यादव, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व विधायक विजय यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य काशी नाथ यादव, अभिषेक यादव, प्रवीण यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, हुकुम यादव, गोपाल यादव, सत्येन्द्र यादव सत्या, अजीत विधायक, रामवचन यादव, दिनेश यादव, अशोक बिन्द, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, लालजी राम, तहसीन अहमद, राजकुमार पाण्डेय, सिकंदर कनौजिया, अनिल यादव, संदीप यादव सत्या, ओमकार यादव, संदीप यादव आदि मौजूद थे। 

अध्यक्षता अध्यक्षता पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा एवं संचालन समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने किया। अंत में इस सम्मेलन के संयोजक अमित ठाकुर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

'