Today Breaking News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 15 अक्टू्बर को आएंगे हथियाराम मठ - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हथियाराम मठ में विजयादशमी उत्‍सव एवं शमी पूजन समारोह में भाग लेने के लिए 15 अक्‍टूबर को आयेंगे। 

सचिवालय भवन से जारी प्रोटोकाल के अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 1 बजकर 55 मिनट पर आगमन हथियाराम मठ में होगा। इसके बाद वह मठ में लगभग एक घंटे तक रुक कर महामंडलेश्‍वर श्री श्री 1008 स्‍वामी भवानी नंदन यति जी महाराज के सानिध्‍य में पूजा-अर्चन करेंगे।

'