Today Breaking News

प्रयागराज से औड़िहार होते हुए मऊ तक चलने वाली डीएमयू ट्रेन को वाराणसी सिटी तक बढ़ाने की मांग - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रयागराज से वाराणसी-औड़िहार होते हुए मऊ तक चलने वाली डीएमयू ट्रेन शनिवार को वाराणसी सिटी तक नहीं चलाये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार से शुक्रवार के बीच यह ट्रेन प्रयागराज से मऊ के बीच चलती है, जबकि शनिवार को प्रयागराज से मऊ तक ही आती है। 

मऊ से वापस होकर औड़िहार वाशिंग सेंटर तक जाने के दौरान इसका कहीं स्टॉपेज नहीं होता। यात्रियों का कहना है कि जब यह ट्रेन धुलाई के लिए औड़िहार तक जाती ही है तो इसका स्टॉपेज हो जाता तो यात्रियों को आसानी हो जाती। ज्यादातर यात्री औड़िहार तक पहुंचकर अन्य साधनों से भी वाराणसी जा सकते हैं। यदि इस ट्रेन को वाराणसी सिटी तक ले जाने के बाद वापस औड़िहार धुलाई सेंटर में लाया जाता तो, सोने पर सुहागा जैसा होता। यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को आगे बढाने की मांग की गई है।

 
 '