दादर एक्सप्रेस 5 घंटे तो कृषक एक्सप्रेस 6 घंटे विलम्बित, यात्रियों की फजीहत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर-वाराणसी रेलखंड पर चलने वाली दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें मंगलवार को घंटों विलम्बित रही। इसके चलते यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। स्टेशन प्रशासन ने ट्रेनों के विलम्बित होने का कारण बताने में अनभिज्ञता जताई।
स्थानीय स्टेशन पर सुबह 09.38 बजे पहुंचने वाली 05018 दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब साढ़े पांच घंटे विलम्ब से 14.58 बजे पहुंची। दो मिनट के स्टॉपेज के बाद इसे आगे के लिए रवाना किया गया। इसी प्रकार 10.57 बजे आने वाली 05008 कृषक एक्सप्रेस करीब छह घंटे की देरी से यहां पहुंची।
इस ट्रेन को जिस समय वाराणसी सिटी से वापस होना था, तब तक यह ट्रेन सादात में ही थी। ट्रेनों के देर से चलने के कारण जहां गाड़ी में सवार यात्री गंतव्य तक पहुंचने को लेकर हलकान रहे, वहीं विभिन्न स्टेशनों पर इन दोनों ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशान देखा गया। कई लोगों ने तो यात्रा ही रद्द कर दिया। दुल्लहपुर, जखनियां, सादात, माहपुर, औड़िहार के स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करते देखा गया। जिन्होंने रिजर्वेशन करा रखा था वह लोग तो काफी हलकान रहे।