CTET और UPTET में क्या है अंतर और दोनों में कौन है ज्यादा फायदेमंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। CTET 2021 का आयोजन जहाँ 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच होना है और इसके लिए अभ्यर्थी 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं, तो वहीं UPTET का आयोजन 28 नवंबर को होना है। UPTET के लिए नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और इसके लिए अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। 28 नवंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के परिणाम 28 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे। इन पात्रता परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं तथा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
CTET और UPTET दोनों परीक्षाओं में क्या है अंतर :
दोनों परीक्षाओं में मूल अंतर यह है कि CTET का आयोजन केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए किया जाता है और UPTET का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए किया जाता है। CTET में उतीर्ण होना केंद्रीय सरकारी शिक्षक कार्य के लिए न्यूनतम पात्रता है। CTET प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय (NVS), आर्मी शिक्षक, ईआरडीवो (ERDO) जैसे केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। CTET का प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी कुछ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं UPTET में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकलने पर आवेदन कर सकते हैं।
CTET और UPTET कौन सी परीक्षा है आपके लिए बेस्ट :
इन दोनों पात्रता परीक्षाओं में उतीर्ण होने के बाद आपके पास आगे कैरियर में क्या विकल्प होते हैं, इसको ऊपर समझाया गया है। इसके अलावा इन दोनों परीक्षाओं में यह भी अंतर है कि CTET का आयोजन साल में 2 बार किया जाता है और UPTET का आयोजन साल में एक बार ही किया जाता है। हालांकि अब इन दोनों परीक्षाओं के सर्टिफिकेट को पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है। आप इन दोनों परीक्षाओं के बारे में ऊपर दिए गए सभी जानकारियों और अंतरों को समझ कर अपने लिए बेस्ट ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।