Today Breaking News

टूटे तार की मरम्मत करते समय हादसा, करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के बभनौली गांव में रविवार को सुबह 11 बजे टूटे तार की मरम्मत करने पहुंचे संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई ने उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ के खिलाफ खानपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बभनौली गांव निवासी सुनील चौहान(40) रामपुर गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात था। सुबह एक ग्रामीण ने बताया कि उसके घर पूरी रात बिजली नहीं आई। लाइनमैन टूटे तार की मरम्मत करने के लिए ग्रामीण के घर पहुंचा तो केबल में करंट नहीं आ रहा था।

वह तार टूटने की आशंका से ट्रांसफार्मर की ओर बढ़ा कि पहले से खेत में हुए जलभराव में टूटकर गिरे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह खेत में गिर पड़ा। आसपास के लोग शोर मचाने लगे। ग्रामीणों ने रामपुर उपकेंद्र पर तैनात विद्युत कर्मियों को फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई।

इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे लाइनमैन को औड़िहार के निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। फिर सीएचसी सैदपुर लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर गए। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोने बिलखने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मृतक के चचेरे भाई संदीप चौहान ने उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है।

 
 '