Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता में आक्रोश - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता आजिज आ गए हैं। इस उमस भरी गर्मी के मौसम में बिजली की आवाजाही से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं। खबरों के माध्यम से कई बार बिजली विभाग के आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद बिजली कटौती में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे लोगों में नाराजगी बनी है।

बताते चलें कि पिछले कई दिनों बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि शासन की ओर से 24 घंटे विद्युत सप्लाई चालू रखने का आदेश दिया गया है, लेकिन तहसील मुख्यालय स्थित बिजली उपकेंद्र की ओर से सरकारी आदेश को ताक पर रखकर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जबकि पहले के अपेक्षा बिजली विभाग की ओर से ज्यादा बकाया वसूली कराया जा रहा है। 

इसके बाद भी इस उमस भरी गर्मी में इस विभाग ने लोगों का जीना मोहाल कर दिया है। ऐसे में लोगों के घरों में लगे इनवर्टर जितना चार्ज नहीं हो रहा है। उससे अधिक डिस्चार्ज हो रहा है। लोगों को बरसात के मौसम में रात अंधेरे में जागकर बीताना पड़ रहा है। इससे घरों में लगे इनवर्टर, फ्रिज, कूलर मोबाइल फोन सहित अन्य घरेलू उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं।

 
 '