गंगा में डूबने से बालक की मौत, माइनर में किशोर की तलाश - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किशोर सहित दो लोग डूब गए। इसमें गंगा में डूबे बालक की मौत हो गई, जबकि माइनर में डूबे किशोर की तलाश देर रात तक जारी रहा।
जमानियां कोतवाली क्षेत्र के बलुआ घाट पर शुक्रवार को स्कूल से लौटने पर दोपहर बाद दोस्तों संग नहाने गए लोदीपुर निवासी फैजान शाह (8) की डूबने से मौत हो गई। स्वजन शव को बिना पुलिस को सूचना दिए घर वापस लेकर चले गए। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। कुछ देर बाद फैजान को अपने साथ न देकर दोस्त हैरान हो गए और उसे खोजने लगे,कुछ पता नहीं चलने पर वह चिल्लाने लगे। घाट पर मौजूद युवक नदी में उतरकर फैजान को खोजने लगे करीब एक घंटे बाद फैजान के शव को नदी से बाहर निकाला गया।सूचना पाकर स्वजन भी पहुंच गए। पुत्र के शव को देख विलाप करने लगे। फैजान माता पिता का इकलौता पुत्र था।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के फूलवरिया पुल के पास पानी में डूबने से खड़हरा गांव निवासी गुड्डू नट (17) पुत्र वकील नट शुक्रवार शाम लगभग चार बजे डूब गया। ग्रामीणों ने पानी में तैरकर तलाश की, लेकिन काफी देर तक खोजबीन के बाद भी गुड्डू नहीं मिला तो ग्रामीणों ने बिदवलिया के सामने लटठूडीह-रसड़ा मार्ग जाम कर दिया। करीब आधे घंटे बाद पुलिस के गोताखोर बुलाने के बाद आक्रोशित लोग जाम हटाए। एसओ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पहले दो गोताखोर लगे थे बाद में तीन को और बुलाया गया। देर रात तक फुलवरिया माइनर में गोताखोरों तलाश में जुटे रहे। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।