छपरा-दिल्ली वाया गाजीपुर सिटी विशेष ट्रेन का 26 अक्टूबर से संचालन शुरू, यहाँ जाने टाइम टेबल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्योहारों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे 5315/05316 छपरा-दिल्ली-छपरा वाया गाजीपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन करेगा। ट्रेन 26 अक्तूबर से चलेगी। ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी संख्या 05315 छपरा-दिल्ली वाया गाजीपुर सिटी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से दिन में 11:15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12:28 बजे, यूसुफपुर से 13:15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13:41 बजे, औड़िहार जंक्शन से 14:40 बजे, डोभी से 15:15 बजे, केराकत से 15:25 बजे, जौनपुर से 16:40 बजे, शाहगंज से 17:15 बजे, अकबरपुर से 17:56 बजे, फैजाबाद से 19:10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 22:40 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 1:00 बजे, शाहजहांपुर से 2:55 बजे, आंवला से 5:07 बजे, चंदौसी से 6:10 बजे, मुरादाबाद से 8:03 बजे, अमरोहा से 8:37 बजे, हापुड़ से 9:38 बजे, गाजियाबाद से 10:29 बजे और दिल्ली के शहादरा से 10:53 बजे छूटकर 11:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
वहीं, वापसी की यात्रा में गाड़ी संख्या 05316 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्तूबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को दिल्ली से दिन में 14:00 बजे प्रस्थान कर शहादरा से 14:16 बजे, गाजियाबाद से 14.54 बजे, हापुड़ से 15.32 बजे, अमरोहा से 16.32 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, चंदौसी से 19.00 बजे, सीतापुर से 08.30 बजे, आंवला से 19.57 बजे, शाहजहांपुर से 22:42 बजे, हरदोई से 23:34 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 1:20 बजे, फैजाबाद से 4:40 बजे, अकबरपुर से 6:15 बजे, शाहगंज से 7:10 बजे, जौनपुर से 8:30 बजे, केराकत से 8:59 बजे, डोभी से 9:08 बजे, औड़िहार से 9:37 बजे, गाजीपुर सिटी से 10:33 बजे, यूसुफपुर से 10:50 बजे और बलिया से 11:58 बजे छूटकर 13:20 बजे छपरा पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के दो, द्वितीय श्रेणी के नौ, शयनयान के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे।