Today Breaking News

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से आजमगढ़ आ रही बस रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे गिरी, कई लोग घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़/इटावा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रात्रि करीब दो बजे चैनल नंबर 123 पर ग्राम बनी हरदू के पास दिल्ली से आजमगढ़ जा रही प्राइवेट बस के चालक को नींद का झोंका आ जाने के कारण रेलिंग तोड़ती हुई 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर आ गई। चालक ने बस को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। बस के गिरने के बाद उसमें बैठे 60 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। चालक-परिचालक घटना के बाद भाग खड़े हुए। घटना में छह लोग घायल हो गये।

बस में दीपावली के मौके पर ज्यादातर लोग दिल्ली व नोएडा से आजमगढ़ जा रहे थे। रात का सफर होने के कारण लोग सो रहे थे उसी समय बस नीचे जा गिरी जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। रात का समय होने के कारण आसपास के लोग भी मौके पर नहीं पहुंचे। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ केवल छह लोग घायल हुए। 

यात्रियों ने घटना की जानकारी पुलिस व एंबुलेंस को दी। मौके पर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय भिजवाया। एंबुलेंस के कर्मचारी रंजीत यादव व विनोद कुमार ने घायलों को निकालने में मदद की जबकि अन्य यात्रियों को पीछे से आ रही दूसरी बसों को रुकवाकर उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक भिजवाया गया। कुछ सवारियों को निजी वाहन से चौपुला कट प्वाइंट पर लाया गया और वहां से आजमगढ़ भिजवाया गया। 

सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि बस के चालक-परिचालक को नींद का झौंका आ जाने के कारण एक्सप्रेसवे से नीचे जाकर बस पलट गई। गनीमत यह रही कि कोई जन हानि नहीं हुई और एक बड़ी घटना होने से बस गई। थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम, उपनिरीक्षक जयसिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन घायलों को सरसईनावर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था जहां पर इलाज के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। तीन को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भेजा गया है।

यह लोग हुए घायल: आयुषी उम्र 20 वर्ष, उसकी छोटी बहन श्रेजल उम्र 18 वर्ष पुत्री अंजेश राय निवासी भदायूं-सगड़ी जिला आजमगढ़, तसखीरा खातून उम्र 30 वर्ष पत्नी अबू सेमा, अबू सेमा उम्र 36 वर्ष पुत्र मो. खालिद निवासी उसमानपुर थाना जलालपुर जिला आंबेडकर नगर, सुशील कुमार पुत्र राधेश्याम, रुद्राक्ष पुत्र साधुराम निवासी भदायूं-सगड़ी जिला आजमगढ़ हैं।

'