राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाएंगे गाजीपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत डीम्ड विश्वविद्यालय राष्ट्र शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान नई दिल्ली के द्वारा शैक्षिक प्रशासन के क्षेत्र में नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 25 अक्टूबर को आमंत्रित किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि बेसिक शिक्षा की ओर से संचालित सभी विद्यालयों को एक तरफ पैरामीटर्स के अंर्तगत कार्य कराने पर जोर दिया जा रहा है। जल्द हीं जनपद के सभी विद्यालयों में कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए नवाचारों के साथ विभिन्न प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों का समावेश किया जाएगा। बच्चों के सिखने की प्रक्रिया को लगातार गतिशील बनाने के लिए प्रयासरत हूं।