ममेरे भाई का हत्यारोपी गिरफ्तार, बंदूक बरामद - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करंडा पुलिस ने सोमवार के क्षेत्र के पहाड़पुर चट्टी से ममेरे भाई की हत्या के वांछित युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास हत्या में प्रयुक्त डीबीबीएल गन बरामद किया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पुलिस ने थाने लाकर उससे घटनाक्रम जाना और बाद में कोर्ट में पेश किया। जज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
14 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे करंडा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में बकरी बांधने वाले व्यक्ति से विवाद कर रहे बेटे सुदीप यादव को मां ने मना किया था। न मानने पर इसकी सूचना मायके वालों को दी थी। इस पर सुदीप का मामा पड़ोस के दो और लड़कों साथ वहां पहुंचे थे। यह सभी सुदीप को झगड़ा करने से मना करने लगे थे।
इससे नाराज होकर सुदीप ने बंदूक से गोली चला दिया था। गोली लगने से विवेक (22) घायल हो गया था। वारदात के बाद सुदीप फरार हो गया था। परिजन घायल को उपचार के लिए वाराणसी ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी।
सोमवार को करंडा क्षेत्र के पहाड़पुर चट्टी से उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के पहाड़पुर कला निवासी सुदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त डीबीबीएल भी बरामद किया गया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ के साथ रामपुर मांझा चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल आश्रित कुमार और कांस्टेबल विकास विश्वकर्मा शामिल थे।