Today Breaking News

यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा में विज्ञान के पेपर में चकराया दिमाग, 204 ने नहीं लिया भाग - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा में गुरुवार को कुल 204 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनपद गाजीपुर के सात केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। परीक्षा को नकलविहीन कराने के मानीटरिेंग सेल से आनलाइन निगरानी हुई। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सचल दल ने भ्रमण किया।

यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा सात केंद्रों पर करायी जा रहीं है। सुबह 8.00 बजे से 10.15 तक पहली पाली में हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा करायी गयी, वहीं इंटरमीडिएट की मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र की परीक्षा करायी गयी। जिसमें हाईस्कूल में पंजीकृत 156 परीक्षार्थी पंजीकृत रहें। 

जिसमें 25 अनुपस्थित रहें, जबकि 131 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं इंटरमीडिएट में 79 परीक्षार्थी पंजीकृत रहें, जिसमें 30 अनुपस्थित व 49 उपस्थित रहें। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 4.15 बजे तक करायी गयी। इसमें इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान व गणित के परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 391 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 149 अनुपस्थित रहें। जबकि 242 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहें। 

परीक्षा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए करायी जा रहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने दोनो पालियों में केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी है। सात केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा करायी जा रहीं है। 

कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षों में परीक्षार्थियों को बैठाया गया है। वहीं मानीटरिग सेल से परीक्षा कक्ष की गतिविधियों की निगरानी करने के लिए एक शिक्षक सहित तीन कर्मचारी लगाए गए है। केंद्र की सभी गतिविधियों पर सेल से नजर रखी जा रहीं है।

'