Today Breaking News

Ghazipur News : गाजीपुर में झमाझम बरसात ने कुरेदे शहर के जख्म, कई सड़क जलमग्न

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश ने मंगलवार शाम शहर सराबोर कर दिया। शाम चार बजे आसमान काली घटाओं ने डेरा डाला तो झमाझम बरसात हुई। बढ़ते तापमान और उमस से राहत मिली लेकिन एक बार फिर गाजीपुर शहर का जख्म ताजा कर दिया है। 

लंका से लेकर विश्वेश्वरगंज, लाल दरवाजा से लेकर मिश्रबाजार में जलजमाव की समस्या एक बार फिर लोगों की परेशानी तक पहुंचा दिया है। अधिकांश मोहल्लों में स्थिति चंद घंटे में कीचड़ से बद से बदतर हो गई और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर की कई अति महत्वपूर्ण सड़कों पर ज्यादा पानी भर गया है और लोगों के लिए पैदल तो दूर बाइक लेकर भी निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा फसलों से लहलहाते खेत जलमग्न हो गए और डूबी धान की फसल और डूब गई।

गाजीपुर शहर में बरसात के अधिकांश मोहल्ले की सड़कें जगह-जगह जलमग्न है। कई जगह नालों का पानी ही सड़क पर बह रहा है और स्थिति पूरी तरह नारकीय हो गई है। सड़क के किनारे जमा कचरे अब सड़कों के पानी पर तैर रहे हैं और लोगों के लिए पैदल सड़क पार करना मुश्किल हो गया है। 

हाल ऐसा कि अधिकांश सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है और लोगों के लिए घर से निकलना दूभर हो गया है। ऐसे में पीड़ितों की परेशानी चरम पर पहुंच गई है। लंका, मालगोदाम, स्टेशन रोड पर जलभराव से यात्रियों सहित परिवहन कर्मियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों के लिए बस पकड़ने के लिए पानी में प्रवेश करना पड़ा। 

झमाझम बारिश के कारण अधिकांश बाजारों की स्थिति भी कीचड़मय हो गई है। शाम को तेज बारिश का असर कारोबार पर भी पड़ा है। बाजारों में पानी व कीचड़ के चलते लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इधर अचानक बारिश के बाद शहर में जलजमाव की विकराल स्थिति से निपटने को नगर पालिका ने कोई कवायद नहीं की। बारिश थमने के बाद चंद कर्मी भ्रमण कर निकासी की स्थिति का जायजा ले रहे थे और कुछ जगह नालों की तत्काल सफाई की जरूरत महसूस की।

'