बारिश में चलाते हैं बाइक/टू-वीलर, तो कभी न भूलें ये बातें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बारिश का मौसम आ गया है। अगर आप टू-वीलर की सवारी करते हैं, तो इस मौसम में कुछ जरूरी बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए। इन बातों का ध्यान न रखने पर बारिश में बाइक/टू-वीलर चलाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर बारिश के दौरान भी सुरक्षित बाइक राइडिंग कर सकते हैं...
हेलमेट
बिना हेलमेट के टू-वीलर किसी भी मौसम में नहीं चलाना चाहिए और बारिश के दौरान तो इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। हेलमेट दुर्घटना के दौरान राइडर की जान बचाने में मदद करता है। बारिश के दौरान हेलमेट के शीशे की वजह से आंख पर पानी की बूंदें नहीं पड़ती, जिससे बाइक चलाना आसान रहता है।
फिंगर वाइपर
बारिश में हेलमेट पर आने वाली बूंदों से ध्यान भटक जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। बाजार में मौजूद फिंगर वाइपर खरीदकर आप हेलमेट के शीशे को फिंगर वाइपर से साफ करते रह सकते हैं। इससे बीच बारिश बार-बार बाइक रोकने की झंझट खत्म होगी और दुर्घटना का डर भी कम रहेगा।
सामने वाली गाड़ी को फॉलो करें
बारिश में बाइक चलाने के दौरान यह बड़े काम का टिप्स है। सामने चल रही कार या ऑटो के सहारे आप बाइक को एक निश्चित दूरी पर रखकर फॉलो कर सकते हैं। सामने चल रहे ऑटो के पीछे सेंटर में भी आप बाइक रख सकते हैं, जिससे सामने के गड्ढे आदि से ऑटो कैसे साइड होकर निकल रहा है, आपको समझने में आसानी हो जाएगी। बारिश में इसे अपनाकर आप अचानक गड्ढे या सड़क पर पड़े पत्थर आदि से बच सकते हैं।
पानी भरी सड़क से न निकालें बाइक
कई बार मस्ती के मूड में हम बाइक को पानी भरी सड़क से निकालते हैं। ऐसा करने पर बाइक के गड्ढे में जाने का खतरा रहता है। यह जरूरी नहीं है कि जहां पानी भरा है, वह जगह समतल ही हो। ऐसी जगह पॉटहोल भी हो सकता है, जिसमें फंसकर आपकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। इस वजह से पानी वाली जगह से बाइक निकालने से बचें।
फिसलन वाली जगह से बाइक को सीधा निकालें
जहां आपको लगे कि आगे सड़क बेहद फिसलन भरी है, वहां से बाइक निकालते वक्त हैंडल सीधा रखें और बाइक को सीधी दिशा में ले जाएं। ऐसी सड़क पर टर्न लेने के लिए स्पीड बेहद स्लो रखें और संभव हो तो बाइक को सीधा आगे ले जाकर फिर टर्न करें। ऐसी सड़कों पर बाइक स्किड होती है और दुर्घटना होने की पूरी आशंक रहती है।
ब्रेक
बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से बचें। अगर अचानक ब्रेक लगाना पड़े, तो दोनों (फ्रंट और रियर) ब्रेक का एक साथ इस्तेमाल करें। वहीं, सामान्य ब्रेकिंग के दौरान कोशिश करें कि सिर्फ पीछे वाले ब्रेक का इस्तेमाल हो। अगर जरूरी समझ आए तभी पीछे वाले ब्रेक के साथ आगे वाला ब्रेक हल्का इस्तेमाल करें। यह भी ध्यान रखें कि टर्न पर ब्रेक न लगाएं।
उचित दूरी
बारिश में बाइक/टू-वीलर चलाने के दौरान दूसरी गाड़ियों से उचित दूरी बनाकर रखें। सामने चल रही कार से सटकर बाइक चलाने पर आपको सामने सड़क पर गड्ढे आदि नहीं दिखेंगे। साथ ही लेफ्ट-राइट इंडिकेटर के वक्त भी आप बाइक नहीं संभाल पाएंगे और दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। किसी भी 4-वीलर में अचानक ब्रेक लगाने की क्षमता 2-वीलर से ज्यादा होती है। सामने चल रही कार में अचानक ब्रेक लगने पर आपको चोट लग सकती है।
लाइट
ज्यादा बारिश के दौरान बाइक चला रहे हैं और विजिबिलटी कम है, तो बाइक की हेडलाइट ऑन रखें। इससे आपको बाइक राइडिंग में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही सामने से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवर आपकी बाइक को आसानी से देख पाएंगे, जिससे दुर्घटना होने का खतरा काफी कम रहता है।
स्पीड
ओवरस्पीड में बाइक चलाना हर मौसम में खतरनाक होता है। बारिश के दौरान ओवरस्पीड में राइडिंग और ज्यादा खतरनाक हो जाती है, क्योंकि इस मौसम में बाइक ज्यादा फिसलती है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि बाइक/टू-वीलर बहुत तेज रफ्तार से न चलाएं। साथ ही हमेशा अलर्ट रहें, ताकि अचानक बनने वाली स्थितियों में बाइक को आसानी से कंट्रोल कर सकें।