Today Breaking News

Varanasi Ring Road Phase 2 : वाराणसी में लोकार्पण से पहले रिंग रोड फेज दो पर 6 अक्टूबर से दौड़ेंगी गाडिय़ां, आदेश जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी रिंग रोड फेज दो (Varanasi Ring Road Phase 2) लोकार्पण से पहले छह अक्टूबर को जनता के हवाले हो जाएगा। शासन ने इसकी अनुमति दे दी है। शहर में आए दिन लग रहे जाम व टूटी-फूटी सड़कों को ठीक करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

वाराणसी रिंग रोड फेज दो (Varanasi Ring Road Phase 2 )
वाराणसी रिंग रोड फेज दो (Varanasi Ring Road Phase 2)

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रिंग रोड फेज दो का पार्ट वन कोइराजपुर से राजातालाब तक की 17 किलोमीटर लंबी सड़क बन चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को अक्टूबर के पहले सप्ताह तक हर हाल में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया था। लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है। डिवाइडर, सॢवस रोड, यात्रियों के बैठने के लिए विश्राम स्थल तथा जगह-जगह पौधे लगाने का काम जारी है।

भारी वाहनों का शहर में आना लगभग बंद हो जाएगा

वाराणसी रिंग रोड फेज दो (Varanasi Ring Road Phase 2 ) चालू होने के बाद भारी वाहनों का शहर में आना लगभग बंद हो जाएगा। गाजीपुर से आने वाले वाहन रिंग रोड पकड़कर हरहुआ होते हुए रिंग रोड फेज दो होते एनएच-टू राजातालाब पकड़ कर बाहर ही बाहर निकल जाएंगे। 

इसी प्रकार इलाहाबाद, भदोही व मिर्जापुर से आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से बाबतपुर होते हुए जौनपुर और रिंग रोड पकड़ कर बाहर ही बाहर आजमगढ़-गाजीपुर समेत अन्य जिलों के लिए निकल सकेंगे। शहर में भारी वाहनों की भीड़ कम होगी। इससे सड़क निर्माण में भी सहूलियत मिलेगी वहीं जाम भी नहीं लगेगा। वाहनों को इस राह से गुजारने के लिए पुलिस फोर्स की भी तैनाती की जाएगी ताकि अनावश्यक भारी वाहन शहर में प्रवेश न करें। शहर में भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कें भी खराब हो रही हैं।

लोक निर्माण विभाग तत्काल सड़कों को गड्ढा मुक्त करें

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल शहरी क्षेत्र की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया है। कहा कि इसकी जांच भी हो रही है। बारिश के कारण कुछ कार्य सुस्त है लेकिन मौसम ठीक होते ही इसमें और तेजी आएगी।

'