Today Breaking News

बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर बदला, ऊधना-बनारस एक्सप्रेस भी परिवर्तित नंबर से चलेगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कई विशेष मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से सुपरफास्ट में परिवर्तित कर नये नम्बर से चलाया जायेगा। इसके तहत 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को अब नियमित सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित नम्बर 20941 से चलाया जायेगा। 

बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन
बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

वहीं 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को अब नियमित सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित नम्बर 20942 से चलाया जायेगा। इसी प्रकार 09021 बांद्रा टर्मिनस लखनऊ जं. एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को अब नियमित सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित नम्बर 20921 से चलाया जायेगा। 

वहीं 09022 लखनऊ जं.- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को अब नियमित सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित नम्बर 20922 से चलाया जायेगा। 09057 ऊधना-बनारस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को अब नियमित सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित नम्बर 20929 से चलाया जायेगा। 

09058 बनारस-ऊधना एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को अब नियमित सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित नम्बर 20930 से चलाया जायेगा। 09063 ऊधना-दानापुर एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को अब नियमित सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित नम्बर 20933 से चलाया जायेगा। 09064 दानापुर-ऊधना एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को अब नियमित सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित नम्बर 20934 से चलाया जायेगा।

'