Today Breaking News

बनारस से प्रयागराज के लिए अनारक्षित ट्रेन 10 अक्टूबर से चलेगी, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने बनारस और प्रयागराज के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत गाड़ी संख्या-05173/05174 बनारस- प्रयागराज रामबाग- बनारस दस अक्टूबर से अगले आदेश तक चलाई जाएंगी। इस ट्रेन का संलाचन शुरू होने की वजह से अब वाराणसी से प्रयागराज तक का सफर आसान हो जाएगा। इस ट्रेन से अब दैनिक यात्री भी कम बजट में सफर आसानी से कर सकेंगे। 

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अनारक्षित गाड़ी संख्या-05173 बनारस- प्रयागराज रामबाग डेली एक्सप्रेस गाड़ी प्रतिदिन बनारस स्टेशन से 06:15 बजे, भुल्लनपुर से 06:23, हरदत्तपुर से 06:30 बजे, राजातालाब से 06:38 बजे, बहेड़वां हाल्ट से 06:46 बजे, निगतपुर से 06:53 बजे, कछवां रोड से 06:59 बजे, कटका से 07:08 बजे, माधोसिंह से 07:20 बजे, अहिमनपुर से 07:27 बजे, अलमाव हाल्ट से 07:32 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07:45 बजे, सराय जगदीश हाल्ट से 07:50 बजे, जंगीगंज से 08:00 बजे, अहरौरा से 08:07 बजे, भीटी से 08:22 बजे, हंडिया खास से 08:35 बजे, सैदाबाद से 08:44 बजे, रामनाथपुर से 09:02 बजे, झूंसी से 09:15 बजे, दारागंज से 09:35 बजे छूटकर सभी स्टेशनों पर दो- दो मिनट ठहराव लेते हुए 10:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में अनारक्षित गाड़ी संख्या-05174 प्रयागराज रामबाग -बनारस डेली एक्सप्रेस गाड़ी प्रतिदिन प्रयागराज रामबाग से 18:30 बजे, दारागंज से 18:40 बजे, झूंसी से 18:51 बजे, रामनाथपुर से 19:01 बजे, सैदाबाद से 19:11 बजे, हंडिया खास से 19:20 बजे, भीटी से 19:29 बजे, अहरौरा से 19:36 बजे, जंगीगंज से 19:42 बजे, सराय जगदीश हाल्ट से 19:48 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19:55 बजे, अलमाव हाल्ट से 20:02 बजे, अहिमनपुर से 20:07 बजे, माधोसिंह से 20:14 बजे, कटका से 20:23 बजे, कछवां रोड से 20:32 बजे, निगतपुर से 20:40 बजे, बहेड़वां हाल्ट से 20:46 बजे, राजातालाब से 21:00 बजे, हरदत्तपुर से 21:07 बजे, भुल्लनपुर से 21:16 बजे छूटकर सभी स्टेशनों पर दो मिनट ठराव लेते हुए 21:45 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ कोचों एवं दो एसएलआर कोचों समेत कुल दस कोच लगेंगे।

'