Azamgarh Manduri Airport: आजमगढ़ मंदुरी एयरपोर्ट पहुंची एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम, जाने कब से शुरू होगी उड़ान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. रीजनल कनेक्विटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत आजमगढ़ जिले में विकसित मंदुरी एयरपोर्ट (Azamgarh Manduri Airport) को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की तीन सदस्य टीम शुक्रवार को पहुंची। फाइनल टेस्ट के लिए तकनीकी निरीक्षण किया। साथ ही उड़ान के लिए आजमगढ़ मंदुरी एयरपोर्ट (Azamgarh Manduri Airport) पर सिग्नल लगाया गया। लाइसेंसिग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामित मंदुरी एयरपोर्ट (Manduri Airport) से जल्द से जल्द उड़ान के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी कार्य और सुविधाएं एयरपोर्ट पर लगभग पूरी की जा चुकी हैं।
तीन सदस्यीय टीम ने फाइनल टेस्ट के लिए किया तकनीकी निरीक्षण, लगाया गया सिग्नल लाइसेंसिग प्रक्रिया जारी, पूरी होने के बाद जल्द शुरू होगी हवाई सेवा
एयरपोर्ट अथॉरिटी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने उड़ान में बाधा बन रहे पेड़, मकान व बिजली पोल को हटवा दिया है। टीम में एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया नई दिल्ली के दो तकनीकी विशेषज्ञ भी रहे। इन्होंने एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए सिग्नल लगाया ।