Today Breaking News

नंदगंज रेलवे स्टेशन पर तमंचा और कारतूस संग धराया युवक, भेजा गया जेल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे सुरक्षा बल और गाजीपुर पुलिस (Ghazipur Police) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नंदगंज रेलवे स्टेशन (Nandganj Railway Station) पर एक युवक को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस साथ गिरफ्तार किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल की ओर से यात्रियों को सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्री सामानों के चोरी की रोकथाम के लिए सीपी डिटी टीम के हेड कांस्टेबल संजय कुमार राय और नंदगंज थाना के उपनिरीक्षक संदीप दुबे मय हमराहियों के साथ संयुक्त अभियान पर थे। 

जहां नंदगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी बाउंड्री वाल के पास से एक युवक को पकड़ा। जहां उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता सागर बिंद (27) पुत्र गुड्डू उर्फ डग्गूर बिंद निवासी बरहनिया मिश्रवलिया थाना शहर कोतवाली बताया। 

युवक के विरुद्ध थाना नंदगंज में मुअसं. 268/2021 अंतर्गत धारा 03, 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। संयुक्त पुलिस की इस कार्रवाई में उधर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन द्वारा यहां के प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान 13 व 15 वर्ष की दो लड़कियां और 29 वर्ष की एक महिला लावारिस हालत में मिलीं। पूछताछ के उपरान्त दोनों लड़़कियों को चाइल्ड लाइन वाराणसी सिटी व महिला को आशा ज्योति केन्द्र वाराणसी सिटी को सौंप दिया गया।

'