Today Breaking News

सहायक अध्यापक-प्रधानाध्यापक परीक्षा का पर्चा आउट : बेटी को पास कराने के लिए प्रिंसिपल ने सॉल्वर को लीक किया पेपर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पद के लिए रविवार को हुई परीक्षा में पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने केएन काटजू इंटर कॉलेज, प्रयागराज के प्रधानाचार्य राम नयन द्विवेदी और सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में चार आरोप फरार बताए जा रहे हैं। 

जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बताया जाता है कि प्रिंसिपल रामनयन द्विवेदी ने अपनी बेटी आकांक्षा द्विवेदी को परीक्षा पास कराने के लिए परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही पर्चा का फोटो मोबाइल से खींचकर सॉल्वर गैंग को भेज दिया। 

आरोपी अशोक तिवारी का इस संबंध में वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह यह कह रहा है कि रविवार को सुबह नौ बजकर 37 मिनट पर पेपर क्लास में पहुंचा तो प्रिंसिपल राम नयन के कहने पर उसकी फोटो मोबाइल से खींच ली। उसके बाद फोटो प्रिंसिपल के बेटे और वाइस प्रिंसिपल को भेज दी, ताकि वो सॉल्वर की मदद से प्रिंसिपल की बेटी आकांक्षा का पेपर हल करा सकें। आकांक्षा भारत स्काउट्स एंड गाइड इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रही थी।

दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बद पुलिस चार अन्य आरोपियों आकाश खरे वाइस प्रिंसिपल डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज कीडगंज, अनुग्रह उर्फ छोटू पुत्र रामनारायण द्विवेदी प्रिंसिपल, सॉल्वर वीरेंद्र कुमार और आकांक्षा द्विवेदी अभ्यर्थिनी और गिरफ्तार प्रिंसिपल की पुत्री की तलाश कर रही है।

'