गाजीपुर जिले में 1144 पंचायतों को भेजा ग्राम पंचायत सहायकों का नियुक्ति पत्र - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्राम पंचायत घरों को मिनी सचिवालय में बदलने की गाजीपुर में प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। जिला पंचायत राज विभाग की ओर से पंचायतों में चयनित पात्रों को नियुक्ति पत्र देने के लिए प्रधानों को भेज दिया है। 1144 ग्राम पंचायतों में सहायक सचिव की नियुक्ति पत्र विभाग की ओर से भेजी गयी है।
जबकि 94 ग्राम सभाओं में सहायकों के चयन को लेकर जिलाधिकारी, सीडीओ व डीपीआरओ सहित ब्लाकों में शिकायत की गई है। इसे निस्तारित करने के लिए परीक्षण के लिए अभिलेखों को मंगवाया गया है। संबंधित अधिकारियों की ओर से अभ्यर्थियों के प्रस्तुत कागजातों की जांच व शिकायतों के परीक्षण के बाद पंचायत सहायकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसका निस्तारण के लिए विभाग की टीम गठित कर दी गयी है।
जिला पंचायत राज विभाग की ओर से 1144 सहायक सचिव की नियुक्ति पत्र भेज दी गयी है। गाजीपुर के 1238 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/ कंप्यूटर आपरेटर की नियुक्ति के लिए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के माध्यम से आवेदन पत्र मांगे गए थे। अभ्यर्थियों के लिए यह भी सहूलियत थी कि वह ब्लाक से लेकर मुख्यालय तक कहीं भी अपना आवेदन कर सकते थे।
ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को मेरिट के आधार पर कम से कम तीन अभ्यर्थियों का चयन कर सूची पंचायत राज विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश थे। इसमें 94 ग्राम पंचायत में सहायक सचिवों की नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों की ओर से आपत्ति दर्ज करायी गयी थी। अब विभाग की ओर से ऐसे ग्राम पंचायतों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों की ओर से जांच करायी जा रहीं है।