Today Breaking News

बालक में अमेरिका यादव व बालिका में प्रीति ने मारी बाजी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में शनिवार को गांधी व शास्त्री जयंती पर बालक-बालिकाओं की 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ में 30 बालक व 12 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण बाल गोविन्द शुक्ला ने किया। 

उन्होंने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर चर्चा किया। विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रदेश व देश स्तर पर पदक जीतकर नाम रोशन करने का आर्शीवाद दिया। दौड़ में विजेता-पुरस्कृत खिलाड़ियो में बालक वर्ग में अमेरिका यादव प्रथम, अमित यादव द्वितीय, अखिलेश यादव तृतीय, राहुल यादव चतुर्थ, नरेन्द्र कुमार भारती पंचम, श्यामजीत यादव छठे स्थान पर रहे। 

इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रीती साहनी प्रथम, ब्यूटी सिंह द्वितीय, सपना कुमारी तृतीय, बन्दना पासवान चतुर्थ, साक्षी कुमारी पंचम, दिव्यांशी कुमारी छष्ठ्म, स्थान पर रहे। रेस में निर्णायक के रूप में नफीस अहमद, संगीता, अभिषेक कुमार रहे। इस मौके पर जवाहरलाल यादव, सुदामा राम, जैनेन्द्र कुमार, रामदेव, श्यामा देवी आदि रहे।


 
 '