गाजीपुर जिले में 62 आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगा अपना भवन, कवायद शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में किराए या फिर दूसरे भवनों में संचालित 2475 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष 62 केंद्रों को शीघ्र हीं अपना भवन नसीब होने वाला है। इसके लिए शासन से प्रस्ताव मांगे गए है। विभाग की ओर से सर्वे कर 62 आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए स्थान चिंहित कर लिया गया है।
वहीं 565 आंगनबाड़ी केंद्र विभाग के स्वयं के भवन में संचालित होता है। संबंधित भवनों के निर्माण से उन केंद्रों में पंजीकृत 10 हजार से अधिक बच्चों के साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ मिलेगा। बाल विकास विभाग के अनुसार दिसंबर में धन की उपलब्धता के बाद जरूरी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को शासन की ओर से चलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में माध्यम को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। केंद्रों के बनने से पंजीकृत बच्चों के साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को योजनाओं का समुचित लाभ मिलेगा।
मौजूदा समय में जिले में 3040 आंगनबाड़ी केंद्र अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं। इनमें से मात्र 565 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास ही अपना भवन है। शेष 2475 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जो या तो किराए के भवन या फिर पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में संचालित हो रहे हैं। ऐसे में संबंधित केंद्र में पंजीकृत बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं कई स्थानों पर संचालित भवन जर्जर होने के कारण कार्यकत्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपना भवन न होने से योजनाओं के समुचित संचालन में भी दिक्कतें आती रहती हैं।