Today Breaking News

गाजीपुर में टीकाकरण अभियान में 36340 को लगी कोरोना वैक्सीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना के खिलाफ जंग में सोमवार को जिले भर में 36340 लोगों को राहत की डोज लगी। इसमं 18 से 44 आयु वर्ग के 20497 युवााओं को वैक्सीनेशन किया गया। वहीं 45 से अधिक आयु के 15843 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 

सोमवार को 18-44 आयु वर्ग के 13577 को पहली डोज लगी तो 6920 को दूसरी डोज के साथ सुरक्षा कवच दिया। वहीं 45 वर्ष से अधिक 7225 को पहली और 8618 को दूसरी डोज दी गई। हालांकि जिले में 18 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

सोमवार को भी जिले में 57 निर्धारित केंद्रों पर कोरेाना की वैक्सीन लगाई गई। आंकड़े देखे तो टीका लगवाने के लिए कस्बों में लोग अपने घरों से निकले लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में टीका केंद्र पहुंचने वालों की संख्या बेहद कम रही। नगरपंचायत सादात पर सुबह से बरसात बन्द रही तो कई दिन बाद सैकड़ों की संख्या में केन्द्र पर पहुंचकर लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवायी। 

केंद्र पर पहुंचे लोगों की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा. आर प्रसाद ने बताया कि दोनों केन्द्रों पर बीस वायल वैक्सीन दिया गया था। सेवराई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवराई पर कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए सुबह नौ बजे हीं लोग पहुंच गए । केंद्र पर 327 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवायी।

'