Today Breaking News

गोरखपुर रूट पर 1 दिसंबर से निरस्त रहेंगी 28 एक्सप्रेस ट्रेनें, अब मऊ से चलेगी वाराणसी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. ठंड के दिनों में खराब मौसम और कोहरे में निर्बाध ट्रेन संचालन को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार एक दिसंबर से 28 फरवरी तक गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 28 स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी। आठ ट्रेनों के फेरे कम हो जाएंगे। दो ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।

गोरखपुर रूट की निरस्त होने वाली ट्रेनें

  • 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ और 02530 लखनऊ-पाटलीपुत्र ।
  • 02595 गोरखपुर-आनन्द विहार और 02596 आनन्द विहार- गोरखपुर।
  • 05053 छपरा-लखनऊ और 05054 लखनऊ-छपरा स्पेशल।
  • 05069 गोरखपुर-ऐशबाग और 05070 ऐशबाग-गोरखपुर स्पेशल।
  • 05083 छपरा-फर्रूखाबाद और 05084 फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल।
  • 05105 छपरा-नौतनवा और 05106 नौतनवा-छपरा स्पेशल।
  • 05067 गोरखपुर-बान्द्रा और 05068 बान्द्रा- गोरखपुर स्पेशल।
  • 05162 बनारस-मुजफ्फरपुर और 05161 मुजफ्फरपुर -बनारस।
  • 05117 छपरा-मथुरा और 05118 मथुरा-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस।
  • 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार और 05058 आनंद विहार- गोरखपुर।

इन स्पेशल ट्रेनों के कम हो जाएंगे फेरे

02571 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को यानी 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, एवं 29 दिसंबर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 जनवरी तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23 एवं 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

02572 आनंद विहार टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल आनंदविहार से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को यानी 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 दिसंबर, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 एवं 31 जनवरी तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

मऊ से चलेगी वाराणसी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस

05008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ तक ही चलेगी। मऊ से वाराणसी सिटी तक निरस्त रहेगी।

05007 वाराणसी सिटी- लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलाई जाएगी। वाराणसी सिटी से मऊ तक निरस्त रहेगी।

गोरखपुर-लखनऊ रूट पर दस प्राइवेट बसों का चालान

बाराबंकी में बस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है। संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता सिंह के नेतृत्व में परिवहन अधिकारियों की टीम ने गोरखपुर-लखनऊ रूट पर दर्जन भर बसों को चेक किया। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर दस प्राइवेट बसों का चालान किया गया। दरअसल, गोरखपुर-लखनऊ-दिल्ली रूट पर अनधिकृत रूप से सैकड़ों प्राइवेट बसें चलती हैं। इन बसों में अधिकतर एसी हैं जो बिहार के विभिन्न शहरों से संचालित होती हैं।

'