Today Breaking News

गाजीपुर रौजा क्षेत्र में जलनिकासी के लिए लगे 20 डीजल पंप - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भारी बरसात के बाद सप्ताहभर से जलजमाव की समस्या झेल रहे रौजा क्षेत्र के लोगों को राहत दिलाने के लिए शनिवार को एक साथ 20-20 डीजल पंप लगा दिए गए। वहीं चंदन नगर के पास रेलवे लाइन के नीचे बंद की गई एक पुलिया भी प्रशासन ने खोलवा दी। ओवरब्रिज के पूरब तरह लगे डीजल पंप रौजा क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर के आसपास का पानी रेलवे लाइन के उस पार गिराया जा रहा है। पूरे दिन मेहनत के बाद भी सायं तक कुछ पानी कम हुआ था, लेकिन पानी में रहकर नरकीय जीवन जी रहे सैकड़ों परिवारों का आक्रोश अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

लगातार तीन दिन हुई बरसात से क्या गांव, क्या शहर हर जगह पानी-पानी हो गया। इससे रौजा क्षेत्र में जैसे-तैसे बिना किसी नक्शा व सिस्टम से बनी दर्जन भर कालोनियों में काफी पानी जमा हो गया। इधर रेलवे लाइन के नीचे से बनाइ गई पुलिस के रेलवे कर्मचारियों ने काफी दिन से बंद कर रखा है। इससे पानी गंगा जी की ओर निकल नहीं पा रहा है। इसके चलते सप्ताह भर से हजारों लोग घुटने भर पानी में किसी तरह आवागमन को मजबूर हैं। पानी भरने से घर का पूरा सामान डूब गया है। 

रास्ता तक दिखाई नहीं दे रहा है। कई बस्तियां पूरी तरह खाली हो गई हैं और लोग सुरक्षित ठिकाने की तलाश में कहीं और निकल गए हैं। गरीब तबके के दर्जनों परिवार रेलवे स्टेशन व पटरियों पर शरण लिए हुए हैं। इससे परेशान होकर तीन दिन पहले स्थानीय लोगों ने रौजा ओवरब्रिज पर जाम लगाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। 

इसके बाद शुक्रवार को डीएम मंगला प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जलजमाव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जलनिकासी करने का निर्देश दिया। इसके बाद शुकवार की रात से ही युद्धस्तर पर पानी निकालने की तैयारी शुरू हो गई। 

रौजा क्षेत्र का पानी निकालने के लिए रेलवे लाइन के नीचे की बंद की गईं तीन पुलियों में से एक को खोलवा दिया गया, वहीं दो को खोलने के लिए रेलवे अधिकारियों से बात की जा रही है। बीस से अधिक डीजल पंप भी लगाए गए हैं। दो दिन के भीतर पानी निकल जाएगा।- अनिरूद्ध सिंह, सदर एसडीएम।

'