मारपीट और डीजे तोड़ने के आरोप में 19 गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कराकर अपने मैजिक से घर जा रहा चन्द्रमा बिन्द निवासी श्रीगंज व उसके साथियों को गांगी नदी बरहपुर स्थित पुल पर मारपीट करने और डीजे आदि तोड़ने के आरोपित 19 लोगों को पुलिस ने सोमवार को धारा-151 की कार्रवाई कर सैदपुर उपजिलाधिकारी के यहां भेज दिया। बवाल के बाद गांव में पुलिस तैनात है।
शनिवार को चोचकपुर घाट पर प्रशासन की ओर से दुर्गा विसर्जन की व्यवस्था की गई थी। श्रीगंज में रखी प्रतिमा को भी उस दिन लोग विसर्जन करने गए थे। विसर्जन कर वापस लौटते समय बरहपुर स्थित गांगी पुल पर जैसे ही मैजिक लेकर पहुंचा। दवोपुर के लोग दुर्गा मूर्ति लेकर जा रहे लोगो ने पास न देने पर गाड़ी रोकर ड्राइवर चन्द्रमा बिन्द, प्रमोद कुमार, लेदु कुमार, शिवमूरत बिंद निवासी श्रीगंज को बुरी तरह हाथ पैर से मारा पीटा और मैजिक गाड़ी के आगे का शीशा भी तोड़ दिया।
डीजे लाइट की मिक्चर मशीन, माइक आदि भी तोडकर फेंक दिया। इससे लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही गाड़ी को लॉक करके चाभी लेकर चले गए। इससे गांगी नदी पुल पर जाम की स्थिति हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय तत्काल मय फोर्स मौके पर पहुंच गये।
वहां मौजूद लोगों की सहायता से गाड़ी को धक्का दिलवाकर रास्ता खुलवाया। यही नहीं उस वक्त थाना पर मौजूद रहे सीओ भुड़कुड़ा गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो मैजिक एक ट्रैक्टर को कब्जे में लेने के साथ घटना में सम्मिलित 19 व्यक्तियों का धारा 151 में चालान कर उपजिलाधिकारी के यहां भेजा गया है।