Ghazipur: विद्युत करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग स्थित एक दुकान के गोदाम में सोमवार की सुबह करंट लगने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन रोने बिलखने लगे।
विकापुर निवासी विजय राम (38) महुआबाग स्थित एक दुकान में रहकर का काम करता था। सुबह वह दुकान की गोदाम पर पहुंचा और अपने कार्य को निपटाने जुट गया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी।
इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे कर्मी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने विजय राम को मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे की जानकारी होते ही परिजन भी रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। मुआवजे की मांग को लेकर शव लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।