सैदपुर भितरी पुल से गांगी नदी में कूदकर युवक ने की आत्महत्या - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के भितरी पुल के पास गांगी नदी में सोमवार को एक अज्ञात युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। नदी में कूदे युवक का कुछ पता नहीं लग सकता है। यह घटना सुबह दस बजे की है, जहां राहगीरों ने देखा और शोर मचाया। समाचार लिखे ताने तक युवक की तलाश की जा रही थी।
सैदपुर भितरी पुल |
जानकारी के अनुसार सुबह 10:00 बजे के लगभग एक अज्ञात युवक मुड़ियार गांव की तरफ से आया और अचानक गांगी नदी पर बने भितरी पुल से छलांग लगाकर उसमें कूद गया। देखते ही देखते वह गहरे पानी में समा गया। वहीं गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
जहां आसपास मौजूद ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गयी। पुल के दोनों तरफ से ग्रामीणों का हुजूम जुट गया। देर तक ग्रामीण वहां डटे रहे पर युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। छलांग लगाकर युवक ने आत्म हत्या कर ली। युवक कहां का रहने वाला है। उसका क्या नाम, गांगी नदी पुल से छलांग लगाकर आत्म हत्या क्यों किया।
इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है। यहां तक कि अपराह्न तीन बजे तक भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका था। गोताखोर व जाल की व्यवस्था भी नहीं हो सकी थी। पुल से गुजर रहे लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक मुड़ियार की ओर से आते ही अचानक भितरी पुल से गांगी नदी में कूद गया।