Weather Update: इन राज्यों में अगले तीन दिन होगी मूसलाधार बारिश, जानें- मौसम का ताजा अलर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग ने आज यानि मंगलवार सुबह सैटलाइट से प्राप्त तस्वीरों के अनुसार मौसम का पूर्वानुमान जारी किया। मौसम विभाग ने बताया, 'सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में राजस्थान के पश्चिमी इलाके, गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र के आंतरिक इलाकों, उत्तर व दक्षिण कर्नाटक, गोवा, उत्तर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के ऊपर बादल दिख रहे हैं।' मौसम विभाग द्वारा यह भी कहा गया है कि आगामी 3-4 घंटों के दौरान इन इलाकों में बारिश की संभावना है।
देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बार लगातार बारिश हो रही है। देशभर में बीते एक हफ्ते से कहीं रुक-रुक कर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड गुजरात समेत कई राज्यों में 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन राज्यों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। वहीं 25 सितंबर को भी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से सितंबर माह के अंत तक मूसलाधार का सिलसिला जारी रहेगा ।
अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पश्चिम बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक संजीब बंद्योपाध्याय ने बताया कि आज यानि सोमवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली और नार्थ, साउथ 24 परगना में भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, इसलिए कल से कोलकाता में स्थिति में सुधार होगा और बारिश की तीव्रता कम होने लगेगी। दक्षिण बंगाल के पूरे जिलों में गरज के साथ गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। कुछ जिलों में, 20-21 सितंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
मप्र के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश में आज सोमवार फिर 3 सिस्टम एक्टिव होने के चलते 14 जिलों में भारी बारिश और सभी संभागों में रिमझिम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 5 संभागों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 14 जिलों अनूपपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर जिलों में भारी बारिश चेतावनी जारी की है। वही 5 संभागों रीवा, शहडोल, होशंगबाद, इंदौर और उज्जैन में बिजली गिरने और चमकने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सभी पर्वतीय जिलों में मानसून अभी सक्रिय है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राज्य में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार व मध्यम बारिश हो सकती है। सोमवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्रता के साथ बारिश, कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।
झारखंड में अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना
झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्यभर के विभिन्न इलाकों में अगले चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 20 से लेकर 23 सितंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।