Today Breaking News

गाजीपुर में उत्तर प्रदेश परियोजना की टीम ने शिक्षण कार्य देखा और बच्चों से प्रश्न भी पूछे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश परियोजना की टीम ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं परिषदीय विद्यालयों, ब्लॉक संसाधन केंद्र, जिला परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने शिक्षण कार्यों को देखा और संतुष्ट हुए। जबकि इस दौरान बच्चों से विषय संबंधी प्रश्न भी पूछे।

डायट आजमगढ़ के उप शिक्षा निदेशक डॉ. अमरनाथ रॉय एवं विनय शंकर आनंद की टीम ने सैदपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर, प्राथमिक विद्यालय शादीभादी, प्राथमिक विद्यालय अलॉयचक, प्राथमिक विद्यालय सैदपुर प्रथम तथा ब्लॉक देवकली में प्राथमिक विद्यालय मउपारा का निरीक्षण किया। 

उप शिक्षा निदेशक ने कायाकल्प के कार्यों, साफ-सफाई, सभी अभिलेख, शिक्षण देखकर प्रसन्नता जताई, बच्चों से प्रश्न पूछे। इस दौरान उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य सैदपुर सोमारू प्रधान, बीईओ देवकली सुनील सिंह, राजेश सिंह, डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव, डॉ. अनामिका, डॉ. सर्वेश रॉय, आलोक कुमार, अरुण पांडेय, प्रधानाध्यापक कमलेश यादव, अर्चना जैसवार, निर्मला देवी उपस्थित रहे।

'