Today Breaking News

गाजीपुर जिले में स्पीड पोस्ट से घर पहुंचेगा मतदाता पहचान पत्र - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जुुलाई में निरंतर पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल कराने एवं संशोधन कराने वाले मतदाताओं का प्लास्टिक कोटेड पहचान पत्र जिले को उपलब्ध हो गया है। तहसीलों को उपलब्ध कराया गया परिचय पत्र डाक विभाग स्पीडपोस्ट माध्यम से मतदाताओं को उनके घर के पते पर भेजेगा।

चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जुलाई में निरंतर पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सूची में नाम शामिल कराने एवं संशोधन के लिए संबंधित फार्म भरकर आवेदन किया था।

सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के 12227 मतदाताओं का प्लास्टिक कोटेड पहचान पत्र जिले को उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें जखनियां विधानसभा क्षेत्र के 2132, सैदपुर 1994, गाजीपुर 1262, जंगीपुर 1998, जहूराबाद 1546, मुहम्मदाबाद के सबसे अधिक 2222 तथा जमानियां विधानसभा क्षेत्र के 1073 मतदाताओं का पहचान पत्र जिले को मिल गया है। इस संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रेणुका सिंह ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र तहसीलों को उपलब्ध करा दिया गया है।

'