iPhone 13 खरीदने पर Vi का ऑफर, पहले ही दिन डिलीवरी और 100% कैशबैक भी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. एप्पल आईफोन 13 सीरीज हाल ही में लॉन्च हुई है। भारत में इसके प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गए हैं और इसकी बिक्री 24 सितंबर से होगी। दिग्गज टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) आईफोन 13 सीरीज खरीदने वाले अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है। Vi ग्राहक आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स को myvi.com वेबसाइट, Vi ऐप और देश भर के 270+ रिटेलर स्टोर पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। प्री-बुक किए गए मॉडल्स की डिलिवरी 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
इन यूजर्स को मिलेगा कैशबैक
अगर ग्राहक Vi के जरिए प्री-ऑर्डर करते हैं तो प्रोडक्ट की डिलिवरी भारत में उपलब्ध होने के पहले ही दिन हो जाएगी। इसके अलावा REDX पोस्टपेड प्लान यूजर्स को कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। इसके तहत, यदि आप Redx1099, Redx फैमिली 1699, Redx फैमिली 2299 में से कोई भी एक पोस्टपेड प्लान चुनते हैं, तो आपको पहले महीने के बिल की राशि पर 100% कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक छह महीने के बिल में छूट के तौर पर दिया जाएगा।
बता दें कि Redx पोस्टपेड प्लान में आपको डेटा और कॉलिंग के साथ Amazon Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और अक्सर यात्रा करने वालों के लिए अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। वहीं, आईफोन 13 सीरीज खरीदने वाले Vi के प्रीपेड ग्राहकों को 299 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
Apple iPhone 13 सीरीज की भारत में कीमत
भारत में iPhone 13 बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है। वहीं iPhone 13 के 256GB और 512GB मॉडल की कीमत क्रमशः 89,900 और 1,09,900 रुपये है। इसी तरह iPhone 13 Mini के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,900 रुपये है। वहीं, इसका 256GB स्टोरेज 79,900 रुपये और 512GB स्टोरेज 99,900 रुपये का है।
वहीं iPhone 13 Pro स्मार्टफोन के 128GB, 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,19,900 रुपये, 1,29,900 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये है। इसी तरह iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन के 128GB, 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,29,900 रुपये, 1,39,900 रुपये, 1,59,900 रुपये और 1,79,900 रुपये है।