Today Breaking News

UP HomeGuard Bharti 2021: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड पदों पर होंगी भर्तियां, ऐसी होगी चयन प्रक्रिया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों को इन दिनों अपने सपने को साकार करने के कई मौके दिए जा रहे हैं। फिर वह पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 58 हजार पदों पर निकाली जाने वाली पंचायत सहायक की भर्ती हो या फिर बाल विकास पुष्टहार विभाग उत्तर प्रदेश के जरिए आयोजित की जाने वाली आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी और सहायिका के पदों में होने वाली भर्ती। 

इन भर्ती के जरिए अब तक लाखों शिक्षित युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। हाल में जारी कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश में जल्द ही 40 हजार होमगार्ड सिपाही पदों पर भर्ती कराए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।

इस भर्ती में 10वीं पास महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका दिया जाएगा। हालांकि, अभी इस भर्ती से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार की ओर से अनुशंसा मिलते ही भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। होमगार्ड भर्ती जुड़ी किसी भी तरह की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। ये भी पढ़े: अगर आप ITI पास हैं तो मिलेगी 18000 हजार रूपये प्रतिमाह की नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन

जानिए होमगार्ड भर्ती की कैसी हो सकती है चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन स्तर में कराया जा सकता है। पहले चरण में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराए जाने के बाद सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जा सकता है। जिसके बाद फिजिकल एग्जाम में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए आमंत्रित किए जाने का प्रावधान रखा जा सकता है। हालांकि, अभी यह आधिकारिक चयन प्रक्रिया नहीं मानी जा सकती है। इस संबंध में आधिकारिक जानकारी विभाग द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद ही दी जा सकती है। ये भी पढ़े: UP Midwife ANM Bharti 2021: उत्तर प्रदेश में ANM के 5 हजार पदों पर भर्तियां, आवेदन से पहले जान लीजिए सभी जरूरी डिटेल्स

'